बरेली, अक्टूबर 19 -- -कटी अंगुली लेकर थाने पहुंचा युवक, दी तहरीर नवाबगंज। एक युवक को देख एक दबंग उसकी भाभी पर अभद्र टिप्पणी करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक के बाएं हाथ की अंगुली कट कर जमीन पर गिर गई। रविवार को युवक अपनी कटी अंगुली लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग की। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ज्योरा मकरंदपुर गांव के कमलेश कुमार का आरोप है। कि 17 अक्तूबर को वह राइस मिल पर काम करने जा रहे थे। गांव के चौराहे पर खड़ा उनके ही गांव का एक दबंग उन्हें देख उनकी भाभी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो वह उनसे गालीगलौज कर उनपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उनकी बाएं हाथ की अंगुली कट गई। आनन फानन में अपनी कटी अंगुली लेकर सीएचसी गया। जहां डॉक्टरों ने...