लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। मदेयगंज में पड़ोसी ने घर में घुस कर महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर रॉड से हमला कर महिला को घायल कर दिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मदेयगंज निवासी महिला के मुताबिक शुक्रवार दोपहर प्रताप निषाद नशे की हालत में घर के अंदर आ गया। उस वक्त महिला कमरे में थी। प्रताप को देख कर महिला ने शोर मचाया। जिस पर आरोपित ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। फिर पास में रखी रॉड से हमला कर महिला को घायल कर भाग गया। किसी तरह से पीड़िता ने परिवार को सूचना दी। इलाज कराने के बाद मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने प्रताप पर कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...