कौशाम्बी, सितम्बर 15 -- पूरामुफ्ती थाने के बम्हरौली गांव निवासी अली अहमद पुत्र शबी अख्तर किसानी करता है। उसने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक साथी उससे बाइक मांग कर ले गया था। काफी दिन बीत जाने के बाद उसने अपनी बाइक वापस करने को कहा। इस पर जवाब दिया कि जीजा के पास उसने बाइक को गिरवी रख दी है। उसको 30 हजार रुपये मय आठ प्रतिशत ब्याज के साथ दे दो तो बाइक मिल जाएगी। आरोप है कि पैसे देने से इनकार करने पर उसने एससी-एसटी केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...