कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- चरवा थाने के पहाड़पुर गांव की उषा देवी पत्नी राम अभिलाष ने बताया कि उनका जमीन को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। शनिवार को उनके पट्टीदार के घर के बाहर गांव का ही एक दबंग युवक बैठा था। वह उषा के बेटे शुभम को गाली गलौच करने लगा। शोर सुनकर बीच बचाव करने उषा देवी पहुंच गई। आरोप है कि दबंग ने परिजनों के साथ मिलकर मां-बेटे की पिटाई कर दी। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल मां-बेटे ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थाने में कार्रवाई न होने पर गुरुवार को महिला ने मामले की शिकायत सीओ से करते हुए मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने इंस्पेक्टर चरवा को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...