कौशाम्बी, जून 12 -- विकास खंड कौशाम्बी के कनैली ग्रामसभा के मजरा मवई मुख्य मार्ग पर लगी इंटरलॉकिंग एक दबंग ने तोड़ दिया। गुरुवार को मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कनैली चौकी पुलिस व बीडीओ से कर दिया है। ग्राम पंचायत कनैली के मजरा मवई में मुख्य मार्ग नहर पटरी से नन्द लाल उपाध्याय के घर तक लगभग आठ लाख की लागत से छेत्र पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग लगवाई गई थी। गांव के भैयालाल पुत्र राम खेलावन, अमृतलाल पुत्र बाबू लाल ने मिलकर लगभग दस फिट लंबी और पांच फिट चौड़ी इंटरलॉकिंग तोड़कर कब्जा कर लिया। मुख्य मार्ग होने के चलते ग्रामीणों का इसी से आना-जाना रहता है। गांव के चंद्र बली वर्मा, अरविंद कुमार एडवोकेट, रामनरेश उपाध्याय, नंदलाल उपाध्याय, चंद्रशेखर उपाध्याय, रामपलट, मनोज कुमार, सोनू, अविनाश, निरपत आदि दर्जनों ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कौशांबी समेत कन...