देवरिया, दिसम्बर 6 -- तरकुलवा। क्षेत्र के नरहर पट्टी में एक दिव्यांग ने दबंग पर अपने खेत का मेड़ तोड़ने और मना करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नरहरपट्टी निवासी सिब्बन कुशवाहा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका खेत गांव के बाहर स्थित है। उनके बगल में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति का खेत है। गुरुवार को बगलगीर ने कुदाल से उनके खेत के मेड़ को काटकर अपने खेत में मिला लिया। जब वे मना करने गए तो तो उसने गाली-गलौज की और लाठी-डंडे से हमला का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...