कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी दबंग ने अकारण वृद्धा की पिटाई की। बीच-बचाव करने पर उसकी बेटी को घर में घुसकर निर्वस्त्र कर पीटा। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोखराज क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि 11 नवंबर को दिन में करीब तीन बजे पड़ोसी दबंग घर के समीप लगे हैंडपंप के पास अकारण उसकी 62 वर्षीय मां से गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उनकी पिटाई शुरू कर दी। मां के रोने की आवाज सुनकर पीड़िता बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे दौड़ा लिया। पीड़िता जान बचाने के लिए घर की ओर भागी तो आरोपी ने घर में घुसकर उसको पीटा। इस दौरान कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह मां-बेटी की जान बचाई। इसके ब...