उरई, नवम्बर 4 -- उरई। रामपुरा थाना के ग्राम रामपुरा देहात मल्लाहनपुरा की लक्ष्मी पत्नी मूल चरण ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा कि पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसलिए खेत का रकवा पड़ोसी ने अपने खेत में मिला लिया है और जबरन कब्जा कर लिया। जब विरोध किया तो उसके साथ उसने मारपीट कर दी। जिससे आहत आकर उसने थाना पुलिस को उसकी तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी न सुनवाई होने से उसने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से मांग की है कि मामले की जांच पड़ताल करवा कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...