मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- भोजपुर। त्रिलोकपुर में एक किसान को दबंग ने डंडा मारकर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार सुबह को ग्राम त्रिलोकपुर निवासी धर्मवीर ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा भाई मित्र पाल गांव में ही गया था जिसमें गांव के ही बबलू ने उसके साथ गाली-गलौज की जब मेरे भाई ने उसका विरोध किया तो बबलू ने डंडा मारकर मेरे भाई का सिर फोड़ डाला। पुलिस ने शिकायत पर बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...