मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, अजय कुमार पांडेय। जिला में गरीबों के आशियाना का सपना दबंगों की वजह से पूरा नहीं हो पा रहा है। पीएम आवास आवास योजना से बननेवाले घर की जमीन पर दबंग अपना मालिकाना हक बता रहे हैं। ऐसा ही मामला बोचहां प्रखंड की मझौली पंचायत के मझौली बाजिदपुर गांव के सहनी टोला में तब सामने आया, जब जिले में आवास योजना के तहत स्वीकृत घर लाभुकों द्वारा नहीं बनाए जाने की पड़ताल की गई। लाभुकों का कहना था पिछले तीन साल से जब भी निर्माण शुरू कराने का प्रयास किया गया, दबंगों ने रुकवा दिया। गांव में बांध किनारे बसे सहनी टोला के लालजीवन सहनी की पत्नी लक्ष्मी देवी और ब्रजकिशोर सहनी की पत्नी भुखली ने बताया कि उनका 2022 के जून में ही पीएम आवास योजना से घर स्वीकृत हुआ। उनको स्वीकृति पत्र बीएच 15010/4/670 जारी किया गया था। आवास योजना के लि...