कौशाम्बी, जुलाई 22 -- दबंग निजी नलकूप नहीं चलने दे रहे हैं। नलकूप मालिक की जान बूझकर बिजली प्रभावित कर दी जा रही है। इससे किसानों के साथ ही साथ नलकूप मालिक परेशान है। पीड़ित ने डीएम से मामले में कार्रवाई कराने की मांग की है। संदीपनघाट कोतवाली के मलाक मोहिद्दीनपुर गांव निवासी बसीर अहमद ने बताया कि उन्होंने 20 साल पहले अपने खेत में नलकूप लगवाने के बाद बिजली कनेक्शन लिया था। उस समय सड़क किनारे पोल लगाकर लाइन खींची गई थी। कुछ पोल गांव ही नोमान जफर और उश्मान जफर की भूमि पर लगा है। उन्हें कोई आपत्ति भी नहीं है। आरोप है कि गांव के ही दो सगे भाई खींची गई 11 हजार वोल्ट की लाइन का फ्यूज उड़ा देते हैं। लाइनमैन को फ्यूज नहीं जोड़ने देते हैं। इससे पखवाड़े से धान की सिंचाई प्रभावित हो गई है। नलकूप मालिक समेत किसानों ने जिलाधिकारी से फसलों की सिंचाई करने के...