महोबा, जनवरी 12 -- जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की उठाई मांग नहर का पानी रोकने से टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी फोटो 12 एमएचओ 14 परिचय- कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर पहुंचे किसान। महोबा, संवाददाता। दबंगों के द्वारा नहर का पानी रोकने से टेल तक पानी न पहुंचनें से किसानों की फसलों के सूखने का खतरा बढ़ गया है। किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच करा समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है। खरेला से गहरौली बरायं जाने वाली नहर में दबंगों के द्वारा कब्जा किए जाने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। किसान मुरलीधर कुशवाहा, राजकुमार, संतोष कुमार, पुष्पेंद्र कुशवाहा, प्रमोद आदि का आरोप है कि इन दिनों रबी की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों का संचालन किया जा रहा है।दबंगों के द्वारा खरेला में पुलिया डालकर नहर का पानी रोका जा रहा है जिससे टे...