कानपुर, नवम्बर 28 -- हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में मजाक-मजाक में हुए विवाद में दबंग दोस्तों ने युवक को बंधक बनाकर मारपीट की। आरोप है कि, आरोपित उसे कार में भरकर जबरन ले गए। पीड़ित के पिता ने थाने में शिकायत कर रिपोर्ट कराई है। सुतरखाना निवासी राजू गुप्ता के मुताबिक, 23 नवंबर की रात बेटा अमन गुप्ता तिलयाना चौराहे पर दोस्त यश शुक्ला से हंसी-मजाक कर रहा था। इस दौरान यश को कोई बात खराब लगी तो उसने कुछ लोगों को बुलवाकर बेटे को पिटवा दिया। बुधवार रात को यश एक बार फिर तीन से चार दोस्तों के साथ से मोहल्ले में आया, आरोप है कि बेटे को जबरन कार में बैठा लिया। फिर चलती कार में बंधक बनाकर अमन को पीटा। इसके बाद आरोपित पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए एक सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ...