इंदौर, मई 1 -- मध्य प्रदेश के अखबार दबंग दुनिया के सीईओ पंकज माजूपुरिया को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है। टैक्स चोर गुटखा माफिया किशोर वाधवानी फरार हो गया है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सीईओ किशोर वाधवानी का खास आदमी है। पंकज की गिरफ्तारी जीएसटी और अवैध गुटखा बेचने को लेकर हुई है। सेंट्रल कोतवाली पर एसीपी पूछताछ कर रहे है। यह पूरा मामला दबंग दुनिया अखबार की आड में कालेधन को सफेद करने का है। पंकज को सुबह महालक्ष्मी स्थित निवास से लेकर आए है। पुलिस द्वारा पांच बार समय देने के बाद भी सीईओ पंकज माजूपुरिया संबंधित मामले के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। बता दें कि 500 करोड़ की टैक्स चोरी कर सरकार को चपत लगाने वाला गुटखा माफिया किशोर वाधवानी धोखाधड़ी और कुकर्म के मामले में फरार है। 4 अप्रैल 2018 को वाधवानी के दबंग दुनिया अखबार के भो...