उरई, नवम्बर 25 -- उरई। चुर्खी थाना के विनोरा निवासी कृपाल सिंह, हरनाम सिंह, मुकेश और नेहाल ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्र भेज कर मांग की है कि गांव का एक दबंग व्यक्ति अकारण ही उन लोगों को परेशान कर रहा है। उक्त व्यक्ति उन लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज भी करा आया है और इसको लेकर दरोगा जी भी आए थे और उन्होंने ने भी सिर्फ उन लोगों से पूछताछ की। सभी लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति उन लोगों को झूठी रिपोर्ट लिखने और कार्रवाई की बात कह रहा हैं। और कह रहा है कि उन लोगों को हरिजन एक्ट लगवा कर झूठे केस में फसवा देंगे। इसलिए सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से मांग की है कि मामले की जांच पड़ताल करवा कर उक्त आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि वह व्यक्ति गांव वालों को परेशान ना कर सके।

हिंदी हिन्द...