उरई, अप्रैल 20 -- उरई। संवाददाता। दबंग लोग ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए खेतों पर खंभे नहीं लगने दे रहे हैं। पूछने पर मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं जबकि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। परेशान ग्रामीण ने सिटी मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई है। शनिवार को धमनी बुजुर्ग निवासी संजय पत्नी के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे जहां सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा सरकारी ट्यूबवेल आवंटित किया गया था। प्रार्थी ने बोरिंग संबंधी कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइट कनेक्शन के लिए बिजली विभाग से आए हुए खम्भों को खेत की मेड़ के किनारे लगाए जा रहे थे तभी गांव के ही दबंग लोगों ने मनाकर कर गाली गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर खेत के किनारे खम्भों को लगाया तो अच्छा नहीं होगा। पीड़ित ने दबंग...