मैनपुरी, जून 15 -- बात-बात पर लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने वाले दबंग के खिलाफ ग्रामीणों और दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया। कस्बे की सभी दुकानें और बाजार बंद कर दिए गए और लोग धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर बेवर पुलिस के साथ सीओ भोगांव मौके पर पहुंच गए। घंटों चली वार्ता और कार्रवाई का ठोस आश्वासन मिला तो चार घंटे के बाद धरना खत्म कर दिया गया। अराजकतत्वों से मेलजोल रखने के आरोपी नवीगंज चौकी के एक सिपाही को भी लाइन हाजिर किया गया है। कस्बा नवीगंज निवासी रिक्शा चालक नेत्रपाल शाक्य से एक दिन पूर्व कस्बा निवासी अभिषेक कठेरिया उर्फ चौधरी का विवाद हो गया। जिसमें अभिषेक कठेरिया उर्फ चौधरी ने अपने भाई योगेश कठेरिया तथा बबलू कठेरिया पुत्र सुंदरलाल, रानी गुप्ता पत्नी आशीष गुप्ता के साथ मिलकर रिक्शा चालक नेत्रपाल शाक्य की जमकर मारपीट कर दी। इस घटना...