फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- यूपी में फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में गली में गाय बांधने से मना करने पर दबंगों ने पहले बेटे को पीटा। जब उसका पिता उसको बचाने के लिए आया तो दबंगों ने पिता की पीट पीटकर हत्या कर डाली। चीख पुकार पर उसके परिवार वाले बचाने आए तो उनको धमकी देकर भगा दिया। तनाव को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। जसराना के सेवापुर में दबंगों ने शुक्रवार की शाम गली में गाय बांध दी। जिससे गली से निकलने में लोगों को परेशानी हो रही थी। उसी दौरान पड़ोसी माधव पुत्र राजपाल लोधी ने नीरज को गली से गाय खोलने को कहा। माधव की बात को सुनकर दबंगों का खून खौल गया और इसी बात पर नीरज व राहुल ने माधव को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। माधव की पिटाई की तो उसकी चीख पुकार को सुनकर पिता राजपाल भी मौके पर आ...