कौशाम्बी, जुलाई 12 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार में शनिवार दोपहर कार में ई-रिक्शा छू जाने पर दबंग कार सवारों ने चालक को जमकर पीट दिया। बीच बचाव कर रही सवारी को भी पीटा। पिटाई से दोनों को काफी चोटें आई। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। सरायअकिल थाने के धारूपुर गांव निवासी लालचंद्र पुत्र बंगाली ने बताया कि परिवार का गुजारा करने के लिए ई-रिक्शा ले रखा है। शनिवार दोपहर वह चायल से गजराज सिंह पुत्र कृष्णराज सिंह निवासी मायाराम का पूरा को लेकर सराय अकिल के लिए निकला था। इसी बीच तिल्हापुर मोड़ बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार में ई-रिक्शा छू गया। आरोप है कि कार सवा...