फिरोजाबाद, जून 22 -- एक व्यक्ति की दुकान मे दबंग तोड़फोड़ कर गए। मारपीट का शिकार थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल मौके पर जाने के बजाए कहा कि बरसात हो रही है बीमार कराएगा क्या? मौके पर जाना तो छोड़िए, मुकदमा भी नहीं लिखा, बाद में पीड़ित के एसएसपी के यहां फरियाद लगाने पर थाना रसूलपुर पुलिस ने मुकदमा लिखा। थाना रसूलपुर क्षेत्र में शांति नगर बिजली घर के पीछे आसफाबाद निवासी मोहन कुमार की बिजली उपकरण सही करने की दुकान है। आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाला अनमोल दुकान पर अपना पंखा सही कराने के लिए दे गया। 17 जून को अनमोल एवं मनीष पंखा लेने के लिए आए तथा रुपये नहीं दिए। जब उसने पंखा सही करने के रुपये मांगे तो गाली देने लगे। फिर से रुपये न मांगने की धमकी देते हुए मोहन कुमार के साथ में मारपीट की तथा दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इस...