मेरठ, जून 26 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और दबंगों पर मकान पर कब्जा और बेटी से छेड़छाड़ कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। फतेहउल्लापुर रोड अहमदनगर कांच का पुल निवासी बुजुर्ग ने बताया कि वह फोटो स्टेट और पैन कार्ड बनाने का कार्य करता है। 22 जून को वह दुकान बंद कर रहा था। इस दौरान आठ से दस युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज कर मारपीट कर दी है। यही नहीं दुकान में तोड़फोड़ कर लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। वह जान बचाने के लिए घर में घुस गया। आरोप है कि बेटी से छेड़छाड़ की गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...