शामली, नवम्बर 11 -- भडी कोरियान के दो ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि मंगलौरा के एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरण खेतो पर कब्जा कर लिया गया है और खेतो को जोत रहा है। पीडित पक्ष ने बताया कि जिस भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है वह उन्हे राज्य सरकार द्वारा पटटे आवंटित है। वही पुलिस पर आरोप है कि रिश्तेदारी के नाते पक्षपात किया जा रहा है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव भडी कोरियान निवासी जसवंत व सिंह राम ने पुलिस अधीक्षक शामली व उपजिलाधिकारी ऊन को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि मंगलौरा निवासी परमाल ने पीड़ितों के पटटे की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और भूमि को जोतकर खेती करने की तैयारियां कर रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस को मामले की शिकायत की गई लेकिन चौसाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है...