कौशाम्बी, जून 22 -- संदीपनघाट थाने के अशरफपुर गांव के मजरा मरधरा निवासी राम प्रसाद शनिवार सुबह बाइक से काजू गांव गया था। दोपहर में लौटने के दौरान बेरुआ चौराहे स्थित शराब की दुकान के समीप सड़क पर नशे की हालत में एक व्यक्ति घायल पड़ा था। वह उसकी सहायता के लिए बाइक रोक दिया। आरोप है कि तभी वहां मौजूद दो युवकों ने बाइक की चाभी निकाल कर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी। इसी दौरान नशे में पड़े घायल का बेटा पहुंचा और उसे पीटते हुए समीप के एक क्लिनिक ले गया। उसने पिटाई के बाद धमका कर जबरन डॉक्टर के खाते में आनलाइन 10 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया। पिटाई से उसे काफी चोटे आई हैं। दबंगो के चंगुल से छूटे घायल युवक ने थाने जाकर तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...