बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता बेखौफ दबंगों ने दिन दहाड़े एक ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट का सोशल मीड़िया पर वीडियो भी वायरल हुआ है। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई। पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है। शहर के एक मोहल्ला निवासी बृजेश सिंह ई-रिक्शा चलाता है। वह शुक्रवार की दोपहर ई रिक्शा लेकर आया और सदर तहसील गेट से पहले उसने सड़क किनारे रिक्शा खड़ा कर दिया और खाना खाने लगा। तहसील के अंदर से निकले कुछ लोग उसका रिक्शा उठाए लिए जा रहे थे। उसने रिक्शा उठाने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर दबंग उसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आधा दर्जन लोगों ने ई रिक्शा चालक को बेरहमी से पीट कर घायल कर घायल कर लिया। लोग तमाशबीन बने खड़े होकर देखते रहे। शोर सुनकर तहसील से आए कुछ लोगों ने बीच ...