बागपत, जुलाई 5 -- क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक सप्ताह पहले नाली में पानी चलाने को लेकर जहांगीर और यामीन पक्ष में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद जहांगीर पक्ष ने आरोप लगाया था कि यामीन पक्ष के लोगो ने घर में घुसकर उसके परिवार के साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ अभद्रता की। एसपी के आदेश पर जहांगीर की तहरीर पर यामीन और उसके तीन बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को जहांगीर ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उसे लगातार धमका रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। वही दूसरा पक्ष के जावेद एडवोकेट ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ डीआईजी से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उनकी भी रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। डीआईजी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि जहांगीर...