मेरठ, सितम्बर 7 -- इंचौली निवासी एक परिवार ने थाना पुलिस पर दबंगों से सेटिंग कर परिवार के कई लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ितों का आरोप है जानलेवा हमले में दबंगों पर दर्ज कराए मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उल्टा उनके परिवार के कई लोगों को जेल भेज दिया। सीओ ने जांच के आदेश दिए हैं। फिटकरी निवासी प्रवीण परिवार के साथ शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उनका आरोप था कि 24 अगस्त को गांव के दबंगों ने उनके घर हमला बोल दिया। परिवार की जमकर पिटाई की। आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। उल्टा दबंगों से सेटिंग कर प्रवीण के परिवार के 12 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे की जांच किसी अन्य थाने की पुलिस से कराए जाने और आ...