देवरिया, नवम्बर 22 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। समाधान दिवस में एक वार्ड की रहने वाली महिला ने एडीएम वित्त एवं राजस्व से बैनामा कराई भूमि नाम से होने एवं वहां कटरैन ईंट पर डालने के बाद भी कब्जा नहीं होने देने का आरोप लेखपाल पर लगाया। मामले में एडीएम वित्त ने तहसीलदार को जांच करने की निर्देश दिया है। मझौलीराज के शिक्षा नगर वार्ड की रहने वाली चम्पा देवी पत्नी छेदी प्रसाद ने शनिवार को कोतवाली सलेमपुर पर लगे समाधान दिवस में पहुंची। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व राम शंकर से आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कस्बा में ही एक भूमि बैनामा कराई थी। भूमि का खारिज दाखिल होने के बाद मेरा नाम भी चढ़ गया है। उस भूमि में ईंट पर कटरैंन रख बॉस भी लगाई थी। अब कुछ लोग मुझे काबिज नहीं होने दे रहे हैं। जान माल की धमकी भी उन लोगों द्वारा दी जा रहीं हैं। महिला ने कब्...