मेरठ, जून 20 -- परतापुर क्षेत्र निवासी एक होमगार्ड के प्लाट पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। आरोप है शिकायत करने पर दबंगों ने होमगार्ड के घर पर हमला करते हुए होमगार्ड और उसके भाई के साथ मारपीट कर दी। बीचबचाव में आई होमगार्ड की पत्नी के कपड़े फाड़ डाले। शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ितों ने चौकी इंचार्ज और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्मदाह का ऐलान किया। एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंप रिपोर्ट मांगी है। रिठानी गांव निवासी होमगार्ड विपिन, पत्नी और परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। महिला ने बताया कि दबंगों ने उनके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर दबंगों ने साथियों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने विपिन और जेठ वेद प्रकाश के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने आरोपियों से सेटिं...