सुल्तानपुर, मई 19 -- दोस्तपुर।दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कैथी जलालपुर गांव में दबंगों द्वारा एक परिवार को आतंकित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित रंजीत शर्मा, निवासी कैथी जलालपुर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के ही शिव सागर वर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, संतोष वर्मा, धर्मेंद्र और लालजी शर्मा अक्सर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हैं। पीड़ित के अनुसार आठ मई को रात लगभग एक बजे इन लोगों ने उनके घर को घेर लिया और तोड़-फोड़ की। रंजीत शर्मा ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया। लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपी फिर से हमलावर हो गए। जिससे रंजीत शर्मा और उनका परिवार डर के मारे छिप-छिपकर अपनी जान बचाने को मजबूर हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके परिवार पर लगातार खतरा बना हुआ है। पुलिस ने इस मामल...