बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- दबंगों से परेशान सेवानिवृत्त फौजी ने जमीन बचाने के लिए डीएम से लगाई गुहार निजी पुश्तैनी जमीन पर दबंग कर रहे निर्माण काम विरोध करने पर जान से मारने की दे रहे धमकी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मानपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार श्रवण कुमार ने डीएम कुंदन कुमार से अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने डीएम को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि गांव के कुछ दबंग उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन निर्माण काम कर रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित श्रवण कुमार ने कहा कि वे उस जमीन पर 60 साल से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। जमीन का खाता संख्या एवं खेसरा पर भी उनका नाम दर्ज है। दो फरवरी 2024 को उन्हें ग्रामीणों द्व...