बदायूं, सितम्बर 14 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडौल निवासी बनवारी लाल की गांव में खाली पड़ी भूमि पर दंबगों ने कब्जा कर लिया। शनिवार को पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। बनवारी लाला ने पुलिस को बताया कि उनकी नानी की गांव पिंडौल में स्थित भूमि की वसीयत उनके पिता बाबूराम और कल्लू के नाम कर दी। जिसमें कल्लू ने अपने हिस्से की भूमि को बेच दिया। उनकी खाली पड़ी भूमि पर गांव के कुछ दंबग लोग अपना कब्जा कर रहे है। पीड़ित ने पुलिस कब्जा वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...