गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- मुरादनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बसंतपुर सैंथली गांव में रहने वाले व्यक्ति ने दबंग लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जातिसूचक गाली देने आरोप लगाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बसंतपुर सैंथली गांव के रहने वाले शिवनाथ अपने परिवार के साथ रहते हैं। शिवनाथ के परिवार का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आरोप है बुधवार रात को दूसरे पक्ष के कुछ लोग उनके बेटे को गाली देने लगे। युवक ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियो ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। परिवार के लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, इस पर आरोपियों ने अन्य लोगों को भी लात घूंसो व डंडो से पीटा। इतना ही नहीं आरोपितों ने घर में भी तोड़फोड़ की। आरोपियों ने जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। ...