बागपत, जुलाई 7 -- बागपत बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांधी गांव में दबंगों ने एक परिवार को उनके पुस्तैनी मकान से जबरन निकालने का प्रयास किया गया। पीड़िता कौशल ने गांव के ही लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मकान कब्जाने आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि कब्ज़े का विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी छोटी बहनों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मकान के सामने ट्रैक्टर और बुग्गी खड़ी कर दी गई हैं। पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पीड़ित परिवार को ही धमकाने का आरोप लगाया। इससे क्षुब्ध होकर पीड़ितों ने कोतवाली बागपत में प्रदर्शन कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा व कब्जा मुक्त कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...