गिरडीह, फरवरी 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचम्बा थाना क्षेत्र के धोबीडीह, मकपीटो और गुहियाटांड़ के ग्रामीणों ने दबंगों के ऊपर सीसीएल और गैरमजरूआ जमीन को हड़पने का आरोप लगाकर हंगामा किया। रविवार को मकपीटो के पास हो रहे हंगामें को शान्त करवाने के लिए एक तरफ जहां पचम्बा थाना से पुलिस अधिकारी पहुंचे थे वहीं दूसरी तरफ सीसीएल के पीओ जीएस मीणा सुरक्षा अधिकारी के साथ पहुंचे। बहुत देर तक हंगामें के बाद ग्रामीणा शांत हुए। दरअसल, धोबीडीह मकपीटो के पास 81 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन है जिसपर दलित और आदिवासी लोगों ने सिद्धु कान्हू चौक और पैक्स का गोदाम बनाने के लिए प्रस्तावित रखा था। हाल ही में यहां पैक्स का गोदाम बनाया भी जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी जमीन पर कुछ दबंगों ने घेराबंदी शुरू कर दी है और उसे अपनी जमीन बताने लगे हैं। पूर्व में भी एक बार काम...