बागपत, मार्च 19 -- रमाला थाना क्षेत्र के कासिमपुर खेडी गांव में गांव के दबंगों ने एक दलित युवक को घर से बुलाकर खेत में ले गए। खेत में उसकी बेरहमी से पिटाई की। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह से उसे उनके चंगुल से बचाया। पुलिस ने उनकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की। पीड़ितों की दबंगों ने दुकान नहीं खुलने दी। पीड़ितों ने मकान व दुकान पर बिकाऊ है लिख दिया। कासिमपुर खेडी गांव निवासी विवेक ने बताया कि मामला दो दिन पहले का है। वह गांव में स्थित साधन सहकारी समिति के पास खड़ा था। इस दौरान गांव के ही दो युवक उसके पास पहुंचे। उसे अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया। उसे खेत में ले गए। खेत में ले जाकर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की। आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने किसी तरह से उनके चंगुल से बचाया। वह घर किसी तरह से घर पहुंचा। मामले...