मैनपुरी, नवम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चित्तरपुर में दबंगों ने दस बीघा धान के खेत में आग लगा दी। जब तक आग को बुझाने के उपाय होते तब तक धान जलकर राख हो गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चित्तरपुर निवासी महिला किसान शिवकला पत्नी रामेश्वर ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने अपना खेत गांव के ही बृजेश, धर्मेंद्र को बटाई पर दिया था। उसके दस बीघा खेत में धान की पकी हुई फसल खड़ी हुई थी। आरोप लगाया कि ग्रामवासी धीरज, संग्राम सिंह पुत्रगण दिनेश सिंह, मनोहर पुत्र धीरज ने उसके इस खेत में आग लगा दी। जिससे दस बीघा धान की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कोतवाली पुलिस ने इस तहरीर पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है...