हापुड़, मई 2 -- दबंग लोगों ने हंगामा करते हुए साप्ताहित पशु पैठ में बकरे खरीदने आए हापुड़ के व्यापारी पर हमला कर उसके हाथ से हजारों की रकम झपटते हुए चुप न बैठने पर हत्या करने की धमकी दे डाली। गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी की साप्ताहिक पशु पैठ में गुरुवार की सुबह दबंग लोगों ने जमकर हुड़दंग मचा दिया, जिससे पशुओं की खरीद फरोख्त करने आए किसान और व्यापारियों में अफरा तफरी के साथ ही भगदड़ मच गई। मोती कालोनी हापुड़ निवासी अय्यूब ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि वह भाई आरिफ के साथ पैठ में बकरे खरीदने आया था। जहां सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ के कुछ दबंग लोग भी आ गए, जिन्होंने बकरा खरीदने के दौरान हुई मामूली कहासुनी को लेकर हथियार निकाल लिए। जिन्होंने गाली गलौज करते हुए भाई आरिफ पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। भाई के घायल...