लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- कस्बा में दबंगों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए रात में बाइकों पर नाजायज असलाहों से लैस होकर दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायर किए। इससे लोग घरों में दुबक गए। सोमवार की रात 9 बजे कई बाइकों पर सवार होकर दबंग पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी नई बस्ती रोड पर फर्राटे भरते हुए असलाहों से फायर कर रहे साफ नजर आ रहे हैं। घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है यह अराजक तत्व गंभीर घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है। मामले की भनक पुलिस को नहीं लग सकी है। जिसकी चर्चा जोरों से है। सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों को चिन्हित कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...