हाथरस, अगस्त 11 -- हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के बीएच ऑयल मिल रोड पर दबंगों ने सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिससे मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोखे बरामद किए। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के हनुमानगढ़ बगीची बीएच ऑयल मिल रोड निवासी सुरेंद्र का कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसी रंजिश के चलते रविवार की दोपहर को दबंगों ने सरेआम फायरिंग कर दहशत फैलाई। यहां पर आरोपियों द्वारा कई राउंड फायर किए गए। अचानक चली गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट भी की। सूचना मिलते ही कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोखे भी बरामद किए। इस मामले में सुरे...