बरेली, जुलाई 22 -- नवाबगंज। दबंगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर वहां बुनियाद का निर्माण करा दिया है। मोहल्ले के लोगों के घरों का पानी मोहल्ले से बाहर जाना बंद हो गया है। नाराज लोगों ने ईओ को शिकायती पत्र दे सरकारी भूमि बनी बुनियाद को हटवाने की मांग की है। मोहल्ला बहोर नगला के लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में सरकारी भूमि में पूरे मोहल्ले के घरों का पानी जाता है। भूमि पर मोहल्ले के ही दो दबंगों ने अवैध कब्जा कर बुनियाद का निर्माण करा लिया है।लोगों के घरों का पानी बंद हो गया है। लोगों ने जब विरोध किया तो दबंग गाली गलौज कर झगड़े पर उतारू हो गए। नाराज मोहल्ले के संजीव कुमार, प्रेमपाल, तेजपाल, भूपेन्द्रपाल, झांझनलाल,अभय प्रताप, गौतम, पूरनलाल, दिनेश आदि ने नगरपालिका परिषद के ईओ को शिकायती पत्र दे सरकारी भूमि पर बनी बुनियाद को हटवाने की मांग की ...