लखनऊ, मार्च 1 -- नगर पंचायत काकोरी में दबंगों ने शनिवार को दिन में सरकारी जमीन पर बने सार्वजनिक शौचालय को जेसीबी से गिरा दिया। शौचालय के ध्वस्तीकरण से वार्ड में हड़कंप मच गया। आनन-फानन वार्ड के भारी संख्या में लोग आ पहुंचे और विरोध करने लगे। लोगों से खुद को घिरता देख दबंग जेसीबी लेकर फरार हो गए। लोगों का कहना है कि इस जमीन दंबग कब्जा करने की फिराक में हैं। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ने अज्ञात दंबगों के खिलाफ काकोरी पुलिस को तहरीर दी है। वार्ड नंबर 10 किला मैदान में मस्जिद के पास पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील लोधी के कार्यकाल में सरकारी जमीन पर नगर पंचायत ने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया था। जमीनी विवाद के चलते यह शौचालय अर्ध निर्मित व उपयोग में नहीं था। शनिवार को दबंगो ने जमीन पर कब्जे को लेकर दिन दिहाड़े जेसीबी से शौचालय को गिरवाना शु...