बस्ती, जून 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मूड़घाट चौराहे पर मामूली विवाद में दबंगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। चौराहे के पास बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना का वीडियो पास में खड़े किसी युवक ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक सुभाष मणि त्रिपाठी किसी काम से मूड़घाट चौराहे से गुजर रहे थे, तभी एक बाइक सवार युवक ने किसी को ठोकर मार दी और भागने लगा। यह देख शिक्षक ने उसे रोका और घायल को अस्पताल पहुंचाने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में कई मनबढ़ युवक वहां एकत्र हो गए। बिना कुछ सुने शिक्षक पर ला...