मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला स्थित खजुरबन्नी मोहल्ले में रविवार की सुबह एक व्यवसायी के घर में घुसकर दबंगों ने उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। घटना के समय व्यवसायी अजय कुमार चौधरी घर पर नहीं था। पीड़ित महिला किरण कुमारी ने आरोप लगाया कि मोतीझील निवासी राजकुमार अपने चार-पांच साथियों के साथ अचानक उसके घर में घुस आया। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर धक्का-मुक्की की, जिससे वह गिरकर घायल हो गईं। उसके शोर मचाने पर पड़ोसियों को आता देख सभी आरोपित मोटरसाइकिल से भाग निकले। व्यवसायी अजय चौधरी ने बताया कि यह हमला उनके रिश्तेदार के साथ चल रहे पुराने विवाद के कारण हुआ है, जिसका मामला कोर्ट में लंबित है। उन्होंने कहा कि आरोपित पक्ष ल...