मऊ, दिसम्बर 11 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकड़ीकोल (सेमरा) में एक विधवा की काश्तकारी भूमि पर रबी की खेती जबरन रुकवाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने एसडीएम को शिकायती पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव की रहने वाली विधवा मकला देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी कृषि भूमि पर कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा जबरिया बोआई रोकी गई, जिससे उनकी पूरी तैयारी पर पानी फिर गया। पीड़िता ने बताया कि उसने रबी की फसल की बुवाई के लिए पहले ही खेत की जुताई करवा ली थी। जुताई के बाद खेत में बीज और उर्वरक का छिड़काव भी पूरा कराया गया था, लेकिन जैसे ही मिट्टी मिलाने और मेड़ाई पाटा लगाने का काम शुरू होने लगा तो गांव के ही नामजद दबंग मौके पर पहुंचे और जबरन काम रुकवा दिया। विरोध करने पर दबंगों ने अभद्रता करते हुए उसे खेत ...