बरेली, सितम्बर 11 -- भमोरा। बच्चों के विवाद में दबंगों ने एक विधवा और उसके बेटे को घर में घुसकर पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव फतेहपुर सरातू के राकेश की विधवा ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसके और पड़ोसी के बच्चों के बीच कहासुनी हो गई, जिसे लेकर दबंग जबरन महिला के घर में घुस आए और विधवा और उसके बेटे की पिटाई कर दी। मां बेटे के चीखने चिल्लाने पर कुछ लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। जिस पर वह भाग गए। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। दो लोगों को हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...