बरेली, नवम्बर 1 -- दबंगों ने विधवा की जमीन पर कब्जा कर लिया और उससे रंगदारी मांगकर कार से कुचलकर हत्या करने की धमकी देने लगे। इस मामले में मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से शिकायत के बाद थाना इज्जतनगर में आठ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। माडल टाउन में रहने वाली कुशमीत कौर का कहना है कि उन्होंने 18 नवंबर 2004 को इज्जतनगर के गांव तुलापुर में गाटा संख्या चार और पांच की 200 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। पति की मौत होने के बाद यही प्लॉट उनका जीवनयापन का एकमात्र सहारा था। यहां उन्होंने एक कमरा बनवाया था और अब निर्माण कराना चाहती हैं। मगर अशफाक अहमद, ईशाक अहमद, सईद अहमद, सोहेल खान समेत कुछ अन्य लोगों ने वहां कब्जा करके अपना गेट लगा दिया। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की तो पता चला कि आरोपियों की जमीन गाटा संख्या एक, दो व तीन है, जिसके वे ...