अलीगढ़, सितम्बर 8 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायनपुर निवासी एक दलित महिला ने पांच नामजद के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व एससीएसटी एक्ट, जान से मारने की धामकी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीडित महिला का आरोप है कि उसके परिवार को दबंग लोग गांव से भगाने व योन उत्पीडन कर मारपीट कर रहे हैं। अनुसूचितजाति की बाल्मीकि महिला हूं । उसकी सास ने अपनी बेटी के ससुराल में एक प्लाट खरीदकर घर बना लिया था। पीड़ित महिला व उसका पति उस मकन में रहते हैं। घर के लिए अलग से गली थी, लेकिन करीब नौ माह पूर्व गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने महिला के घर के में गेट से सटाकर शटर लगाकर रास्ता बना लिया था, जबकि उनका रास्ता दूसरी गली में है। इस रास्ते के बनने का विरोध भी पीडित महिला व उसके परिवार व नंद नंदोई ने किया था। लेकिन गेट लग जाने के कारण महिला की ननद व उसके पर...