रुद्रपुर, अगस्त 27 -- काशीपुरl प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम धनोरी पट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कुछ दबंगों ने ने एंगल सरिया लगाकर रास्ता रोक दियाl ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीl ग्राम धनोरी पट्टी स्थित दयाल कुंज कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है lजहां नवजात शिशु तथा गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाते हैं तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता हैlप्राथमिक केंद्र पर आने जाने वाले रास्ते को गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा एंगल सरिया आदि लगाकर रोक दिया गया है ग्राम के कुछ लोगों के द्वारा रास्ता रोके जाने की तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी प्रतापपुर को दी गईl पुलिस ने आश्वासन दिया किजल्दी ही इस रास्ते को खुलवा दिया जाएगाl रास्ता रोके जाने के बाद नवजात शिशु एवं महिलाओं को अपना स्वास्थ्य पर...