फिरोजाबाद, मई 28 -- थाना जसराना के एक गांव में दबंगों ने पहले गली का पानी रोक दिया। जब गली में पानी भरने की शिकायत करने के लिए एक परिवार पहुंचा तो दबंगों ने कोई जवाब देने के बजाए ससुर एवं पुत्रवधु के साथ में मारपीट कर दी। मामला थाना जसराना के नगला कैकन का है। गांव में रहने वाली निवासी पिंकी देवी पत्नी रघुनाथ का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा पानी को रोक देने से गली में पानी भर गया था। गली में पानी भर जाने से होने वाली परेशानी को देखकर पिंकी अपने ससुर सुरेश बाबू कठेरिया के साथ पहुंची तो पता चला कि रवी, देवेंद्र, राजू, गोविंद, तोफ सिंह, तेजेंद्र ने पानी रोक रखा था। जब उनसे पानी रोकने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब देने के बजाए गाली-गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पिंकी एवं उसके ससुर के साथ मारपीट एवं गाली गलौज शुरू कर दी। ...