फतेहपुर, जून 2 -- विजयीपुर। दबंगो द्वारा नाली का पानी रोकने से गंदा पानी सड़क तक उफना गया है। जलनिकासी न होने से अधिकांश गलियां तालाब के रुप में तब्दील हो गई है। परेशान बाशिंदों की शिकायतों के बावजूद राजस्व, पुलिस प्रशासन तक समस्या हल नहीं कर पा रहा है। कारणवश लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव निवासी राजू, चन्दर, बाबू लाल, बिपाती, सुभाष, शीतल, रामस्वरूप, संतोष, अनिल कुमार, रमऊ सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सार्वजनिक नाली के पानी को रोक दिया है। जिससे गांव की अधिकांश सड़के गंदे पानी से लबालब हो गई है। उच्चाधिकारियों से शिकायत पर लेखपाल ने पैमाईश की थी। इसके बाद भी दबंग पानी छोड़ने को तैयार नहीं है। समस्या से जूझ रहे बाशिंदों ने पुलिस से बताया कि गांव के कौशल, इंद्रजीत, अमर आदि के खेतों से पानी ...